जम्मू कश्मीर में इंटरनेशनल राजपूताना महासम्मेलन पर मंथन- राजा कुलदीप सिंह जम्मू कश्मीर

By | December 30, 2024

समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की रिपोर्ट

जम्मू कश्मीर में इंटरनेशनल राजपूताना महासम्मेलन पर मंथन- राजा कुलदीप सिंह जम्मू कश्मीर

2025 मे खुले मैदान मे राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यकारिणी का चुनाव होगा पूर्व सांसद जितेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष
नई दिल्ली 30 दिसंबर 2024
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व मिलते जुलते नामों से आज बहुत सारे संगठन बनते चले जा रहे हैं। इन बनते बिगड़ते संगठनों के आपसी
वर्चस्व को लेकर भले ही कोई तर्क वितर्क करे पर सच्चाई तो यह है कि जिस उद्देश्य से सिंगरामऊ स्टेट के महाराजा राजर्षि कुंवर श्रीपाल सिंह ने अपने परिवार से मुम्बई में स्थापित कुंवर हरिवंश सिंह को जब 21- 22 फरवरी 2004 को खुले मैदान में राजाओं महाराजाओं के बीच कुंवर हरिवंश सिंह को ” अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा” नामक समाज के इस सशक्त संगठन का उतराधिकारी निर्वाचन कर बनाया तो क्षत्रिय संगठन के नाम पर बनाई गई तमाम फर्जी संगठनों की दुकाने बंद हो गई I
खाड़ी से लेकर पहाड़ीएवं सडक से संसद तक कुंवर हरिवंश सिंह ने 658 जनपदों सहित विदेशों में भी संगठन की धमक कायम कर दिया।
indian news services की जांच में तमाम नए पुराने संगठनों की जानकारियां मिली लेकिन उनमें ज्यादातर संगठन वह मिले जो “अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा” रूपी इस बरगद के पेड से ही निकली शाखाए नजर आयी जो खाने कमाने व निज महात्वाकांक्षी होने के लिए कुछ लोग जिनका दो चार जिलो में भी प्रभाव नहीं है बल्कि बिजटिंग कार्ड छपवाना य नेताओं की परिक्रमा करने तक ही सीमित है।
indian news services का दावा है कि “अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा” आजादी के बाद से देश का सबसे प्राचीन संगठन “अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा” सिंगरामऊ स्टेट ही 1897 .के राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी का तीन दिवसीय खुला राष्ट्रीय अधिवेशन टी डी कालेज, जौनपुर, उत्तर प्रदेश मे 22 फरवरी 2004 काे राजषिं कुंवर श्रीपाल सिंह महाराजा जी की उपस्थित में संगठन का चुनाव संपन्न हुआ था।
समाचार पत्रों में तारीख का उल्लेख भी है। इससे पहले बंद कमरे मे क्षत्रियों के कार्यकारिणियों का गठन कर संगठन व चलाया करते थे। पहली बार हजारों राजाओं महाराजाओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच खुले मैदान में महान विभूतियों को दर किनार करते हुए कुंवर हरिवंश सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इलाहाबाद निवासी राम करण वत्स एडवोकेट को वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री चुना गया जिन्होंने कई क्षत्रिय पुस्तकों का भी लेखन किया है।
देश या विदेश में इस संगठन की गूंज प्रमुखता से समाचार पत्रों माध्यमों के द्वारा सुनाई देती रही है लेकिन आज सैकड़ो ट्रस्ट व संगठन गैर पंजीकृत है जो
“अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा” मिलते जुलते नाम हैं। पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कुंवर जितेन्द्र सिंह का मानना है की खुला निर्वाचन हो जिसको लडना है मैदान मे आए क्योंकि
संगठन बनाने से नहीं संगठित रहने से ही सम्मान समाज में बना रहेगा । जो लोग निजी हित अपनी निजी महत्वाकांक्षा, निजी स्वार्थ, के लिए समाज को गुमराह करके धनार्जन एवं अन्य कार्यों में लिप्त लोगों के कारण इस प्रतिष्ठित समाज का सबसे बड़ा ह्रास हुआ है जिसकी भरपाई समय से चैतन्यता आने से ही हो सकता है।
समाज के सम्मान को बढ़ाएं और एकजुट हो जाए।
एक मंच पर आएं ।।
ताकि सच जिंदा रहे
जम्मू कश्मीर के राजा एवं राष्ट्रीय महामंत्री संगठन कुलदीप सिंह ने कहा कि लम्बे समय से संघर्षशील व्यक्तित्व पूर्व सांसद डॉ कुंवर हरिवंश सिह व वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिंह ‘राजू’ की जोड़ी देश एवं विदेशों में भी क्षत्रिय समाज के उन्नयन उत्थान एवं उन्हें सजोने के लिए चर्चित हैI जम्मू कश्मीर के राजा कुलदीप सिंह ने “ईशा नव वर्ष 2025” की देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम इंटरनेशनल राजपूताना समाज का महा सम्मेलन जम्मू कश्मीर में करना चाहते हैं इस संबंध में वह जल्द ही गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुखिया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश विदेश में समाज के अन्य तमाम वरिष्ठ लोगों से भी विचार विमर्श करने के उपरांत समाज के सभी क्षत्रिय एवं राजपूत संगठनों को एक सूत्र में पिरोने के लिए “अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा” के बैनर तले एक इंटरनेशनल राजपूताना सम्मेलन मार्च-2025 में बुलाने की संभावना जताई है।