एटा। जिलाधिकारी डा0 विभा चहल ने कहा कि जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण तथा जन सामान्य कोविड टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने एवं टीकाकरण को लेकर व्याप्त भ्रान्तियों को दूर किए जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय (19 मई, 20 मई, 21 मई 2021) “जन जागरूकता टीकाकरण अभियान“ चलाया जाना है।
उन्होंने निर्देश दिए कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद के 91 अधिकारियों को तैनात किया गया है, प्रत्येक अधिकारी द्वारा तीन ग्रामों का भ्रमण कर खुली बैठक की जाएगी। ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली खुली बैठक में महिलाओं, पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान की भी प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी। तो वहीं जनसंवाद के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर व्याप्त भ्रान्तियों को दूर करने तथा अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीकाकरण कराने हेतु जागरूक किया जाएगा।
ग्रामीण अंचल क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति टीकाकरण कराने के बाद भी कोरोना से संक्रमित आता है तो उसके आसपास के लोग यह सोचते हैं कि इस व्यक्ति ने दोनों डोज टीकाकरण की ली फिर भी यह व्यक्ति संक्रमित हो गया है। फिर वे टीका नहीं लगवाते हैं, किन्तु यह बिल्कुल गलत है। टीकाकरण की दोनों डोज लगवाने वाला व्यक्ति संक्रमित हो सकता है, किन्तु उसको कोविड के मामूली लक्षण आएंगे और वह जल्दी ही आवश्यक दवाओं के सेवन मात्र से ठीक हो जाएगा। इसके साथ ही टीका लगे हुए व्यक्ति की मृत्यु होने पर आसपास के क्षेत्र में व्याप्त तरह-तरह की टीकाकरण को लेकर भ्रान्तियों को भी हमें दूर करना है। उन्हें बताना है कि टीकाकरण कराने के बाद मृत्युदर काफी कम होती है।
कुनाल सिंह सोलंकी,एटा


