जनपद में चल रहे सट्टे के कारोबार पर लगातार एसपी सटोरियों पर कस रहे कमान !

By | September 30, 2020

जहांपुर से ब्यूरो चीफ सलीम की रिपोर्ट

शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस आंनद ने कारोबारियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाकर सट्टे के कारोबार करने वालों की कमर तोडऩे में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहें है।

पुलिस अधीक्षक एस के निर्देशन पर कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु थाना सदर बाजार एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने देर रात तारिक पुत्र मुनव्वर अली निवासी मोहल्ला दिलाजाक सदर बाजार के मकान पर दबिश देकर आईपीएल मैच पर मोबाइल के माध्यम से सट्टे की खाईवाडी करते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया ! एसओजी टीम मे शामिल रोहित कुमार कांस्टेबल, रोहित कुमार कांस्टेबल, अजय चौधरी एसओजी टीम, कॉन्स्टेबल वसीम हैदर एसओजी टीम, कॉन्स्टेबल दिलीप एसओजी टीम, कॉन्स्टेबल कपिल एसओजी टीम, कॉन्स्टेबल सुशील शर्मा ने सट्टा के कालाबाजारी करने वाले अभियुक्त सारिक पुत्र मुनव्वर, पंकज पुत्र रमेश,
वाहिद पुत्र अमजद थाना सदर बाजार को गिरफ्तार करते हुए सटोरियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन आईपीएल सट्टा पर्ची पैन, 4 हजार दो सौ पचास रुपए एक सब रजिस्टर
बरामद करते हुए सट्टा अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर तीन सट्टेबाजों को जेल भेजा गया है !

Category: Uncategorized

Leave a Reply