चालान के विरोध में नगर निगम अपर नगर आयुक्त को फुटपाथ व्यापारियों ने मांग पत्र सौंपा

By | October 10, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज फुटपाथ व्यापारी एकता समिति जिला प्रयाग राज द्वारा फुटपाथ व्यापारियों के मुख्य संरक्षक व्यापारी नेता विजय गुप्ता के नेतृत्व में फुटपाथ व्यापारियों के चालान किए जाने के विरोध में नगर निगम नगर आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त मुशीर अहमद को मांग पत्र सौंपा

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक विजय गुप्ता ने कहा कि नगर निगम द्वारा फुटपाथ व्यापारियों का चालान बंद करें
नगर निगम प्रशासन द्वारा फुटपाथ व्यापारियों को उत्पीड़न बंद करें
फुटपाथ व्यापारियों का दुकान आवंटित कर प्रमाण पत्र दिया जाए जैसे वहा दुकान लगा सके हैं

इस अवसर पर फुटपाथ व्यापारी एकता समिति जिला अध्यक्ष विकास अग्रहरी  ने कहा कि जब तक दुकानें आवंटित ना हो तब तक हम लोग रोजगार करने दिया जाए उजाडा  ना जाए 

इस अवसर पर पार्षद अशोक सिंह व्यापारी नेता मनीष गुप्ता सुशील गुप्ता सीता देवी शांति बनर्जी संगीता साहू अवि गुप्ता राहुल साहू शंकर लाल गब्बू केसरवानी भोले साहू पप्पू कमलेश कुमार अभिषेक सिंह गौरव रावत सतीश मनोज नंदलाल कल्लू केसरवानी सौरभ विजय कुमार अभिषेक गुप्ता राम जी रमेश कुमार जयसवाल अपर्णा नायक रोहित कनौजिया मुन्ना सोनकर सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ व्यापारियों ने मांग पत्र सौंपा

Category: Uncategorized

Leave a Reply