ग्वालियर में आधा दर्जन से ज्यादा महासभा नाम से स्वयंभू राष्ट्रीय अध्यक्ष – राघवेंद्र सिंह राजू

By | November 20, 2024

ग्वालियर में आधा दर्जन से ज्यादा महासभा नाम से स्वयंभू राष्ट्रीय अध्यक्ष – राघवेंद्र सिंह राजू

 

 

 

ग्वालियर मध्यप्रदेश
खास रिपोर्ट ग्वालियर मध्यप्रदेश
20 नवंबर 2024 .
मध्यप्रदेश मे राजनैतिक दलो ने क्षत्रियों की संगठन व सरकार मे उपेक्ष‍ किया .राघवेन्द्र सिह राजू
ग्वालियर मे ही आधा दर्जन से अधिक महासभा नाम से स्वयं भू राष्ट्रीय अध्यक्ष
ग्वालियर मध्यप्रदेश प्रवास पर सिटी सेंटर पाालम होटल मे संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि क्षत्रियों की राजनैतिक उपेक्षा मध्यप्रदेश मे बहुत हो रही है हमारे संगठन से ही अति महत्त्वाकांक्षी पद लोलुप पदाधिकारियों ने नए नाम से एक दर्जन संगठन ट्रस्ट बनाए पर समाज को इन पर ट्रस्ट नही सिर्फ कुर्सी पाने चोला का रंग बदलने वालो ने समाज का अस्तित्व खतरे मे ला खडा किया मैने कई बार प्रयास किए कर रहा हूँ सामूहिक एकता बेहद जरूरी लेकिन निजीहित निज स्वार्थ छोडना होगा समाज सर्वोपरि था रहेगा राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों ने जिलो मे सशक्तिकरण हेतु कार्य सम्मान जनक नही किए समीक्षा मे देखा कि आपसी तर्क वितर्क के अलावा सच बोलने के लिए समाज के हित मे ठोस सामूहिक एकता का प्रयास नही किए हम सुधारात्मक प्रयास हेतु ग्वालियर आए कल भिंड मे समाज के लोगों से गलतियों को जाना समझा हम गलतियों को ठीक कर मजबूत संगठन शिल्पी तलाश कर रहे संगठन मे जिसकी निष्ठा बढेगी उसकी प्रतिष्ठा राजू ने कहा कि 1 दिसंबर नई दिल्ली मे राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी कोर कमेटी बैठक कैबिनेट की उत्तर प्रदेश भवन मे आयोजित है मध्यप्रदेश को लेकर मंथन होगा इस अवसर पर श्रीमती किरन भदौरिया चेयरमैन ग्रीन वुड्स समुह डा आदित्य भदौरिया प्रदीप भदौरिया ने भी सामूहिक क्षत्रिय एकता पर बल दिया

समाचार भारती ग्वालियर