ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के साथ 41हजार की लूट

By | October 11, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज उत्तराव थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव के पास एक सुनसान रास्ते में बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से नकाबपोश बदमाशों ने 41 हजार की लूट कर फरार हो गए। सूचना पर एसपी गंगापार धवल जयसवाल सीओ हण्डिया समेत भारी मात्रा में मौके पर पुलिस पहुंची। सीकी थाना हण्डिया निवासी अर्जुन भारतीय पुत्र हरिराम जो कटाहरा में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का संचालक है।शुक्रवार शाम को ग्राहक सेवा केंद्र बंद कर अपने घर के लिए जा रहा था। जैसे ही उतराव थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव में पहुंचा था कि आगे सूनसान कच्ची सड़क पर बदमाश नकाबपोश में सीडी डीलक्स गाड़ी में पर बैठे थे। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अर्जुन शाम 6:00 बजे के लगभग जैसे ही पहुंचा की बदमाश टूट पड़े।वही एक बदमाश ने संचालक पर कट्टा सटाके बैग में रखे एक 41हजार निकाल लिया। देखते ही देखते बैंक संचालक बदमाश से भिड़ गया। संचालक को बदमाश से भिड़ते देख एक बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया। वहीं संचालक के मुताबिक कट्टा खेत में गिर गया। संचालक ने बताया कि बैग में रखे 70000 के लगभग पैसा रखा हुआ था।जिसमे 41 हजार की गड्डी बदमाश लेकर फरार हो गए।वही लगभग कई मिनट तक संचालक व बदमाश में जमकर पटकनी हुई। फिलहाल किसी तरीके बदमाश बैंक संचालक से छुड़ा कर फरार हो गया। शोरगुल सुनकर गांव के लोग इकठ्ठा हुए। सूचना पर एसपी गंगापार धवल जयसवाल सीओ अवधेश नारायण शुक्ला, थानाध्यक्ष चंद्र भूषण मौर्य,प्रभारी निरीक्षक भरत कुमार समेत भारी मात्रा में फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने तमंचा व बदमाश के गिरे एक मोबाइल एक कपड़े को बरामद किया है। पुलिस बैंक संचालक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही हैं।

Category: Uncategorized

Leave a Reply