*कानपुर बिग ब्रेकिंग*
कानपुर के काकादेव पुलिस का विवादित वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल,
गुडवर्क के लिए पुलिस ने युवकों पर लगाया तमंचा और बम,
दारोगा का तमंचा पसन्द करते हुए वीडियो हुआ वायरल,
गुडवर्क के शिकार युवकों की विधायक के घर के बाहर से दिखाई गिरफ्तारी,
विधायक को मारने से पहले गिरफ्तारी के खेल की थी तैयारी,
बम गिरने से विधायक के घर के पास खूब हुआ था हंगामा,
पुलिस ने फर्जी मामले में तीनों युवकों को भेजा था जेल,
बड़ा सवाल यह है कि आखिर दारोगा जी को तमंचे किसने उपलब्ध कराए?
इस गुडवर्क की नींव किसने तैयार की और गुडवर्क में शामिल कौन था?
*आरिफ़ मोहम्मद कानपुर*
