गाड़ी की बोनट पर रखे असलहो का वीडियो हुआ वायरल

By | December 30, 2020

ब्यूरो रिपोर्ट

लखनऊ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमे गाड़ी के बोनट पर कुछ असलहे रखे नज़र आ रहे है सोशल मीडिया में पिस्टल को दिखाने से लेकर के कार में रख कर के कई तरह के फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
कर के बोनट पर रख असलहों का वायरल वीडियो खनन कारोबारी जितेंद्र का बताया जा रहा है।

मिली मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ के शुशांत गोल्फ सिटी मे अवैध का खनन कार्य करता हैं जितेंद्र। सूत्रो के अनुसार असलहों से लैस होकर काले कारोबार मे लिप्त है जितेन्द्र। इसके साथ ही ये भी जानकारी मिली है की थाने के कारखास राहुल शुक्ला के संरक्षण में काम करता हैं। हालाकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद जांच मे पुलिस जुट गई है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply