ब्यूरो रिपोर्ट:
ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर जो काम दुनिया की कोई टीम पिछले 31 सालों में नहीं कर सकी वो टीम इंडिया ने कर दिखाया है. ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया ने 328 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया और इसके साथ ही उसने सीरीज भी अपने नाम कर ली. टीम इंडिया की जीत इसलिए खास है क्योंकि ब्रिसबेन में कभी कोई टीम 300 रनों से बड़े लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी. टीम इंडिया इस मुकाबले में अपने कई अहम खिलाड़ियों के बगैर उतरी थी लेकिन इसके बावजूद उसने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी.
टीम के पास बेहद अनुभवहीन बॉलिंग अटैक था, उसके कप्तान विराट कोहली टीम के साथ नहीं थे, उसके कई खिलाड़ी चोटिल थे, फिर भी ये टीम लड़ी और अंत में मैच जीता. ब्रिसबेन की जीत को भारतीय टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत में से एक कहा जाए तो गलत नहीं होगा.