
ब्यूरो रिपोर्ट:
लखनऊ के PGI इलाके में हाइवे किनारे युवती के जिंदा आग लगा कर जलने के मामले मे पुलिस ने की मृतक युवती की पहचान कर ली है।
लखनऊ में ही मडियांव के छठा मील इलाके की रहने वाली है युवती, मिली जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय सौम्या कश्यप के रूप में हुई मृतक युवती की पहचान की गई है।
साल 2015 में राजिस्थान से बीटेक कर चुकी है युवती। कल शम घर से कुछ ही देर में आने की बात कहकर निकली थी सौम्या। घर पर ही फ़ोन छोड़ कर निकली थी सौम्या। पुलिस ने फ़ोन को कब्जे में लेकर मामले की कर रही जांच। FSL की टीम ने भी मौके पर कल रात पहुँच कर की थी पड़ताल।खुद को आग लगाने और युवती को जलाए जाने को लेकर हो रही जांच पड़ताल।
PGI थाना क्षेत्र के रायबरेली रोड स्तिथ सवाखेड़ा इलाके में हुई थी घटना।।