
लखीमपुर से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के अंतर्गत थाना संपूर्णानगर के पत्रकार की आज की बैठक बुधवार को सम्पूर्णानगर एवं हजारा के पत्रकारों की एक बैठक चीनीमिल रोड स्थित KGN कम्प्यूटर्स पर सम्पन्न हुई। इस बैठक के दौरान मौजूद पत्रकारों ने खीरी-पीलीभीत पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी का चयन किया । नवीन भसीन पत्रकार हिंदुस्तान न्यूज़ 24 को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया, साथ ही गोविंद कुमार पत्रकार अमृत विचार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं रणजीत सिंह बिंदर को उपाध्यक्ष, रमेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता पत्रकार हिंदुस्तान को महामंत्री, विवेक कुमार सिंह पत्रकार जीवन सुरक्षा टाइम्स को कोषाध्यक्ष तथा अजय शर्मा पत्रकार युवा हस्ताक्षर हजारा एवं डॉ इकबाल अहमद मंसूरी पत्रकार दैनिक जागरण खजुरिया को संरक्षक, संगठन मंत्री कमलेश कुमार एवं गुरदयाल सिंह को चुना गया। कार्यालय सचिव मोहम्मद इरफान एवं मीडिया प्रभारी अरविंद यादव पत्रकार हजारा तथा कार्यकारिणी सदस्य गौरव गुप्ता, सद्दाम हुसैन, अजय राणा ,दिलीप जयसवाल एवं अजय कुमार आदिको चुना गया। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य आए दिन हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट रहना साथ ही समाज को आइना दिखाने का काम करेंगे।यह स्पष्ट संदेश देना कि सम्पूर्णानगर एवं हजारा के पत्रकार एकजुट हैं। इनको अकारण परेशान किया गया तो सभी एकजुट होकर विरोध जताएंगे।