क्षत्रिय संगठन को धरातल से बूथ स्तर तक करें मजबूत-राघवेंद्र सिंह राजू

By | December 22, 2024

लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता योगेश गुप्ता की रिपोर्ट

*लखनऊ 22 दिसंबर 2024*
*देश मे किसी राज्य मे आज क्षत्रिय महामहिम राज्यपाल उपराज्यपाल नही क्यो*
*हमको जातिवादी कहते जबकि राजनैतिक अवसरवादी क्षेत्रीय दल क्या*
संगठन को धरातल पर बूथ स्तर तक मजबूत बनाए
*2025 मे निर्वाचन खुले मैदान मे हो*
*राष्ट्रीय अध्यक्ष व पदाधिकारियों का चयन*
*वीरांगना व युवा संगठन को महत्त्व देकर सक्रियता मे लाए प्रदेश अध्यक्ष गण*
*किसान आयोग क्षत्रिय कल्याण बोर्ड बनाए सरकार*
एक रहो सेफ रहो बंटोगे तो कटोगे।
इसलिए एक रहो नेक रहो क्षत्रियों
लालू सिह पूर्वांचल सदस्यता प्रभारी विनोद सिह प्रदेश संरक्षक बने
वी पी सिह भदौरिया अबध प्रदेश सदस्यता प्रभारी .मुख्यालय प्रभारी
धीरेन्द्र भदौरिया बुंदेलखण्ड सेन्ट्रल यूपी प्रदेश प्रभारी
मनीषा तोमर प्रदेश महामंत्री स्वाती सिह प्रदेश महामंत्री
पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे देवेन्द्र सिह को अध्यक्ष विकास राजपूत को राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य बनाया गया
किसानो के लिए हर जिलो मे एफ पी अो का बजट दयाशंकर सिह
जिला मंडल प्रदेश पदाधिकारियों को संगठन हित मे गांव गांव निकलना होगा दलवीर सिह एडवोकेट
अबध के हर जिलो का रोड मैप बनेगा अमरेन्द्र प्रताप सिह परमार
महिलाओं को संगठित रहना जरूरी
शिखा सिह महिला प्रदेश अध्यक्ष
आज अबध प्रदेश कार्यकारिणी बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिह अस्वस्थता के चलते मुम्बई से नही आए मुख्यमंत्री वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने प्रेस मीडिया को बताया कि संघे शक्ति कलयुगे .658 जनपदो मे खाडी से पहाडी तक सामूहिक एकता चल रहा अभियान बेहद सफल चल रहा कहा
दूसरे धर्मो का सम्मान तबतक करें जब तक वो हमारे धर्म का सम्मान करें ,
वरना उखाड़ फेंको हर उस को जो क्षत्रिय समाज का अपमान करे जिनका उदय होने निश्चित है ,उसके लिए प्रकृति भी हमेशा से रास्ता बना ही देती है…राजनीति का अर्थ जनता के साथ भेदभाव करने बाले दलों की प्रसंशा झंडे वेनर उठाना नहीं-देश की समस्त जनता को समान अधिकार के लिए लड़ना भी है राजपूताना समाज का नेता और नेतृत्व करने वाला शुभ चिंतक कोंन है ? कोशिश तो सब करते है लेकिन सबको हासिल हमेशा ताज़ नहीं होता..
शोहरत जुगाड तो कोई भी बना ले पर किसी मे राजपूताना वाला अंदाज़ नहीं होता.. हम देश मे सभी नागरिक एक समानता का अधिकार और कानून
पालन करें-कितनी न्याय प्रिय सोच
लेकिन सरकार को समता समानता पसंद नहीं श्रेष्ठता का आधार कोई ऊँचे आसन पर बैठना नहीं होता,
श्रेष्ठता का आधार हमारी ऊँची सोच पर निर्भर करता है।अपने समाज का हाँथ पकड़ कर चलाे
दूसरे समाज के
पैर पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी
हमेशा दल दल से दूर रहो तो डूबने से बच जाओगे ।जातिवाद का ज्ञान हमें ना बाटों,हमने रक्त बहाया है मर-कर -कट-कर हमने ही हिन्दू धर्म बचाया है।
संचालन राष्ट्रीय महामंत्री सदस्यता अभियान प्रभारी सुखवीर सिह भदौरिया ने किया बुंदेलखण्ड सेन्ट्रल यूपी अध्यक्ष मनोज भदौरिया पूर्वांचल अध्यक्ष उग्रसेन सिह ब्रज प्रदेश अध्यक्ष जय गोबिंद सिह नुपूर सेंगर प्रदेश उपाध्यक्ष सितेश सिह संरक्षक अबध यशपाल सिह प्रदेश महामंत्री पश्चिमी कई जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष भी सम्मानित हुए
समाचार भारतीय लखनऊ