क्षत्रिय नेता हरिवंश ने उठाई आवाज,अगर बीजेपी नहीं मानी,तो होगा यह हाल !

By | May 18, 2024

समाचार भारती के लिए,महाराष्ट्र ब्यूरो से राघवेंद्र सिंह राजू की रिपोर्ट…..

महाराष्ट्र.   उत्तर प्रदेश की एक खासियत है,कि यहां से राजनीतिक पटल पर अगर कोई शख्स निकल कर जाता है,तो उत्तर प्रदेश की जनता के लिए उसका प्रेम,लगाव और उत्तर प्रदेश की मिट्टी की खुशबू,उसके जहन में हमेशा जिंदा रहती है l शायद इसी परिकल्पना को अपने जीवन का हिस्सा बन चुके,पूर्व सांसद हरिवंश सिंह भले ही जौनपुर के रहने वाले हैं l बेहतर सांसदों के मामले में पांच बार अवार्ड से सम्मानित रहे और अब मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपतियों में से एक है l लेकिन उत्तर भारतीयों के प्रति उनका दिल हमेशा नरम रहा है और यही नहीं उत्तर भारतीयों पर जब-जब दिक्कतें आई l हरबंस सिंह का सीना हमेशा सामने आया है l लेकिन इस बार हरबंस सिंह ने मुंबई की “हिल किस्ट बिल्डिंग,वर्ली सी फेज” में मीडिया से दो टुक कार्यक्रम में अपनी बातें खुलकर बोली l

उत्तर भारतीयों के संरक्षक ,प्रमुख उद्योगपति,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद कुंवर हरबंस सिंह ने,भाजपा को निशाने पर लिया l उन्होंने समझाने वाले अंदाज में भाजपा को नसीहत दी,कि जिस तरह से उत्तर भारतीयों पर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने प्राण घातक हमले किए,यह पूरा देश जानता है कि राज ठाकरे ने गरीबों पर पाया था और अगर बीजेपी समय रहते एक्शन नहीं लेती है,तो उसका रिएक्शन भी बीजेपी को ही उठाना पड़ेगा l उत्तर भारतीयों के अपमान के विरोध में,हरिवंश सिंह ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा,कि अगर उत्तर भारतीयों का सम्मान महाराष्ट्र में गिरता है l तो भाजपा को बड़ा नुकसान पूरे देश भर में होगा l पूर्व सांसद ने आगे कहा,कि भाजपा गठबंधन एनडीए,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समय रहते उत्तर भारतीयों के प्रतिनिधि मंडल से फॉरेन बात करनी चाहिए,क्योंकि अगर उत्तर भारतीयों का गुस्सा सामने आया,तो न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि पूरे भारत में इसका आंदोलन एक बड़ा रूप भी ले सकता है l