
फर्रुखाबाद से योगेश गुप्ता की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद 22 जनवरी 2025
*क्षत्रियो इतिहास रचने को तैयार रहे*
*जीत कर दिखाओं उनको*
*जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं.*क्त से बना इतिहास स्याही से नही मिटता*
राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि क्षत्रियों
वो धागा ही तो था जिसने*
*छिपकर पूरा जीवन मोतियों को दे दिया,*
और ये मोती अपनी तारीफ़ पर*
इतराते रहे उम्र भर !!*
*रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो,*परन्तु भरोसा,*
बहुत गहरा होना चाहिये!*
गुरु वही श्रेष्ठ होता है,*
जिसकी प्रेरणा से,किसी का चरित्र बदल जाये,
और मित्र वही श्रेष्ठ होता है,जिसकी संगत से रंगत बदल जाये ,
इतिहास से गर्व करें और सीखें …
वर्तमान में जिए और भविष्य की रचना करें इतिहास की लड़ाई छोड़कर
भविष्य की लड़ाई लड़िए।
वर्ना आपको भी इतिहास बनते
देर नहीं लगेगी साहब
सही वक्त पर करवा देंगे, हदों का एहसास…
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं..आप कभी प्रयास करना ना छोड़ें..
अगर कामयाब हुए तो दुनिया जानेगी..
और अगर नाकामयाब हुए
तो दुनिया को आप जानेंगे…
संघर्ष एक ऐसा केन्द्र
है जहाँ से*
हताशाओं का व्यास
कितना भी बढे।
*संभावनाओ की परिधि*
*कम नहीं होती……*
तमन्ना ने जिंदगी के आँचल में*
सर रख कर पूछा
मै कब पूरी होउंगी ?”
जिंदगी ने हँसकर जवाब दिया:
जो पूरी हो जाये वो तमन्ना ही क्या।”
आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।
*लाइव 24 फर्रुखाबाद*