प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट
प्रयागराज उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी केएव पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जयसवाल के निर्देश पर अपराधियो एव वांछित बदमाशो के खिलाफ चलाए जा रहे कर्म में सोरांव पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गंगापार ई के सोरांव इलाके से 1 जुवे के फड़ पर दबिश देकर 13 जुआरियों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगो के पास से 4 लाख रुपये नगद और पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए है। जूआ खेल रहे सभी लोग अच्छे परिवार से है।
दीपावाली के दिन प्रयागराज़ पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने कई इस बार जुवें को पकड़ने के लिए मुखबिरों का खास नेटवर्क तैयार किया था । इसी कड़ी में पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि सोरांव के गद्दों पुर में कुछ लोग जुआ खेल रहे है । पुलिस ने घेराबंदी करके सभी 13 जुआरियो को पकड़ लिया मौके से पुलिस को 4 लाख रुपये नगद 1 पिस्टल और कारतूस भी मिले । इसके अलावा पुलिस ने लग्ज़री कार और दो बाईक भी बरामद की है। पकड़े गए सभी लोग शाहर के बड़े बिजनेस मैंन है ।सभी आरोपियों को पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जयसवाल के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया
