लखनऊ से समाचार भारती के लिए वरिष्ठ संवाददाता इमरान सिद्दीकी की रिपोर्ट
कोविड काल मे सीएम योगी का श्रमिकों को एलान किये गए 1000 रु. राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर कार्यक्रम
सीएम योगी करेंगे प्रदेश के निर्माण श्रमिकों के खाते में 1 हजार रु. का ऑनलाइन ट्रांसफ़र
प्रदेश के 23 लाख निर्माण श्रमिकों को मिलेगा सीधा लाभ
सीएम योगी इसी के साथ करेंगे असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ
VC के माध्यम से होगा पोर्टल शुभारंभ कार्यक्रम
कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे, सीएम आवास
[6/8, 21:25] Imraan New: ब्रेकिंग लखनऊ
डीएम अभिषेक प्रकाश, एडीएम जिला आबकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग, औषधि निरीक्षण, आबकारी निरीक्षक समस्त अपराध निरोधक के साथ हुई बैठक
अलीगढ़ शराब कांड को देखकर लखनऊ में अभियान चलाकर कर रहे कार्यवाही
पुलिस और आबकारी विभाग की 17 संयुक्त टीमें कर रही छापेमारी
505 छापे के दौरान 791 बैरल लीटर अवैध शराब बरामद हुई
65 मुकदमे दर्ज हुए 5 को गिरफ्तार कर 1 को जेल भेजा गया
अंग्रेजी , देशी शराब, बियर, मॉडलशॉप के 534 फुटकर बिक्रेता का निरीक्षण किया
