एमडीए एकेडमी और हौसला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में वैक्सीनेशन कैंप का किया गया आयोजन,
पीएमडब्ल्यूजेए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीक़ी ने वैक्सीनेशन कैंप का किया उद्घाटन,
लखनऊ, कोरोना की तीसरी लहर ने देश प्रदेश और शहर में पैर पसारना शुरू कर दिए हैं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1000 से ज़्यादा कोरोना के केस सामने आने के बाद शासन और प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है और साथ ही साथ समाजसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों ने भी कोरोना की तीसरी लहर हर से लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है, सरकार की गाइडलाइन भी प्रदेश और शहरवासियों के लिए आ चुकी है इस बार पहले से भी ज़्यादा सतर्कता ज़रूरी है ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक नागरिक की रक्षा और सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन मुफ्त में किया जा रहा है और यह सिलसिला लगातार जारी है करोड़ों लोगों ने देश में वैक्सीनेशन की पहली और दूसरी डोज़ ले ली है,कोरोना टीकाकरण का अभियान लगातार जारी है शहरों से लेकर हर गांव तक लोगों को टीका लगाने का मुहिम जारी है इसी कड़ी में आलमबाग के जयप्रकाश नगर में एनडीए अकैडमी और हौसला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीक़ी ने अपने कर कमलों द्वारा किया इस मौके पर आलमबाग और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया और वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज़ ली, इस मौके पर पीएमडब्ल्यूजेए के प्रदेश उपाध्यक्ष, लइक अहमद, नौशाद बिलग्रामी, एमडीए एकेडमी कि निर्देशक मोनी मिश्रा के साथ साथ एमडीए एकेडमी की आयोजक प्राप्ति मिश्रा हौसला फाउंडेशन की अध्यक्ष, नेहा सिंह, डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह, सपोर्टिंग टीम से सुनीता मिश्रा, सुमन सैनी, संतोष सैनी, माया सिंह, डॉ. रेहान, और समाजसेवी दब्बू द्विवेदी सहयोग के लिए उपस्थित रहे, इस निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप में 200 से 300 लोगों ने अपने रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ वैक्सीनेशन की पहली और दूसरी डोज़ ली, एमडीए एकेडमी और हौसला फाउंडेशन ने वैक्सीनेशन निशुल्क शिविर के साथ-साथ लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए आलमबाग क्षेत्र वासियों के घरों में जाकर उन्हें कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए और कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन शिविर तक लाने और उनका वैक्सीनेशन कराने का सराहनीय कार्य किया, कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन करते हुए अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीक़ी ने कहा कि हमें इस बार ज़्यादा सतर्क होना होगा तीसरी लहर से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है कोरोना से बचने के लिए सभी देशवासियों से मेरी अपील है कि जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं कराया है वह जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन कराएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर से बाहर मास्क का प्रयोग ज़रूर करें भीड़ भाड़ से बचें अपनी सुरक्षा करें और अपनों की भी सुरक्षा करें,
