ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
लखनऊ – मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही कई योजनाओं के प्रस्ताव को मंजूरी देने की तैयारी है। बैठक में अनुपूरक बजट, निवेशकों से जुड़ी परियोजनाओं के प्रोत्साहन सहित कई अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी मिलने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, अटलजी के देश-दुनिया व विशेष तौर पर यूपी के प्रति किए गए विशेष योगदानों का उल्लेख करते हुए शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके बाद अटलजी से जुड़े प्रमुख स्थलों के लिए कई योजनाओं के एलान की भी तैयारी है। सुप्रीमकोर्ट में किए वादे के मुताबिक प्रदेश सरकार राज्य में अग्रिम जमानत की व्यवस्था लागू करने जा रही है। इस विधेयक को विधानमंडल के मानसून सत्र में पेश करने की तैयारी है। दरअसल पिछले दिनों सुप्रीमकोर्ट में प्रदेश सरकार की ओर से एडीशनल एडवोकेट जनरल ने राज्य में अग्रिम जमानत की व्यवस्था लागू करने का वादा किया था।
