ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
लखनऊ – मंगलवार को यूपी में कैबिनेट की बैठक हुई। लोकभवन में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूनिवर्सिटी के टीचरों को सातवां वेतनमान दिए जाने को मंजूरी दे दी। बैठक के दौरान कई अहम प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली। वेतनमान का लाभ देने के लिए सरकार ने एक जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ मिलने की बात कही। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने येभी कहा की यदि प्रस्ताव आता है तो प्रदेश सरकार इंजीनियरिंग, कृषि और पशु विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को भी सातवां वेतनमान का लाभ देगी।
बैठक में ये भी फैसला हुआ कि सपा राज में उद्योग लगाने वाली चार बड़ी कंपनियों को 125 करोड़ वित्तीय लाभ दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा व बस्ती में 400-400 केवी के बिजली उपकेंद्र स्थापित करने की भी मंजूरी मिली। इसके साथ ही कैबिनेट ने आयुष्मान भारत योजना का ट्रायल भी आज से शुरू करने का निर्णय लिया।
