केजीएमयू के प्रो. एस एन संखवार बने आईएमएस बीएचयू के निदेशक

By | September 18, 2023

 

ब्यूरो चीफ आरिफ़ मोहम्मद

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक की एक अहम जिम्मेदारी केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर एसएन शंखवार को दी गयी है।
प्रोफेसर संखवार मूल रूप से कानपुर देहात के रसूलाबाद के मूल निवासी हैं जो कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस, एमडी और एमएस के बाद उन्होंने एमसीएच पीजीआई चंडीगढ़ से की है। एसजीपीजीआई लखनऊ क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज लुधियाना में भी रह चुके हैं उसके बाद केजीएमयू लखनऊ में वह जनवरी 2001 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं केजीएमयू के इतिहास में पहली बार किसी मरीज के शरीर में दो अंग लीवर और किडनी एक साथ ट्रांसप्लांट किए गए थे जिसमें प्रोफेसर संखवार की एक अहम भूमिका रही साथ ही नया यूरिन ब्लैडर बनाकर कैंसर मरीज को नया जीवन दिया।
लगभग 12 साल से न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे डॉक्टर संखवार की पत्नी महिला रोग विशेषज्ञ हैं जिनके दो बेटे है, एक बेटा इंजीनियरिंग दूसरा मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है डॉक्टर संखवार पुरुष बांझपन, इडोयूरोलॉजी और महिला यूरोलॉजी विशेषज्ञ है। डा. संखवार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मेरी प्राथमिकता टीचिंग ट्रेंनिंग के साथ शोध में रहेगी पूर्वांचल के मरीजों का बीएचयू पर भरोसा है उनके लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएगी उन्होंने कहा है कि सभी विभागों की समीक्षा करूंगा और जहां भी जिस प्रकार के एक अच्छे बदलाव के साथ साथ मरीज की सुविधा बढ़ानी होगी उसे समुचित रूप से प्राथमिकता के साथ कराएंगे।