किसान पंचायत में भडके किसान

By | October 11, 2020

कासगज यूपी

ब्यूरो चीफ– अशोक शर्मा

– भारत मे किसान विरोधी बिल जबरन थोपे जाने के बाद किसानों ने रेल हाईवे इत्यादि पर चक्का जाम कर भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार को जगाने के लिए जगह जगह पचाँयत व रैली शुरू कर दी है।उसी को लेकर आज कासगज जनपद के अमाँपुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव अल्लीपुर में किसान पंचायत आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मैं भारतीय किसान यूनियन ( भानू ) के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप पाण्डेय व अलीगढ़ मण्डल अध्यक्ष ठाकुर श्याम वीर सिंह जिलाध्यक्ष आशीष पाण्डेय ने कार्यक्रम का सचालन किया।वहीं राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप पाण्डेय ने कहा केन्द्र की भाजपा सरकार विचौलियों के द्वारा किसानों का शोषण कर रही. है। मोदी योगी की सरकार
चुनाव के वक्त किसानों को देश का भविष्य बता रही थी।लेकिन यह सरकार अडानी अम्बानी जैसे बिचौलियों के द्वारा नया कानून बनाकर मरने को छोड दिया है।
सरकार किसानों की लगातार उपेक्षा कर रही है और किसानों की मांग पर अभी तक कोई निर्णय नही लिया है, सरकार की इस मंशा से साफ है कि वह किसान को खत्म करना चाहतीं है। चंद उद्योगपति और कंपनियों के आधीन मजदूर बनाकर ग़ुलामी करना चाहतीं हैं, हम लोग टीवी, फ्रीज़, कूलर, एसी, मोबाइल, मोटरसाइकिल य गाड़ी के बिना जीवित रह सकते है, लेकिन बिना कृषि खाद्यान्न और उत्पादों के बिना नही, जब सभी छोटे मोटे धंधे व्यापार कुछ नोट बंदी से तो कुछ कोरोना के लाॅक डाउन से खत्म हो गये लोगो पर पैसा नही रहा और उद्योगपति व्यवसाय मंद होगये तब उद्योगपतियों और कंपनियों के हित प्रभावित होने लगे तब सरकार ने इसी को लेकर सरकार ने गलत किसान मजदूर विरोधी मानसिकता के चलते तीन कृषि विधेयक पारित किये गये और इन विधेयकों के द्वारा चंद उद्योगपतियों और कंपनियों को देश की आधार व्यवस्था कृषि को उनके हवाले कर करना चाहतीं है जिससे वह आमआदमी से जिन्दा रहने की कीमत वसूल कर सके।जमीन छीन सकें और किसानों को खेती छोडनी पडे इसीलिए यह किसान विरोधी अध्यादेशों को बनाया और भारतीय किसान यूनियन भानू इसका विरोध करती है
पंचायत को हरवीर सिंह यादव ठाकुर शयामवीर सिंह चौहान, सहित आशीष पांडेय आदि वक्तओ ने संबोधित किया,
पंचायत में अमर सिंह राजपूत, लालाराम सिंह, ठाकुर रविंद्र पाल सिंह ठाकुर, राजेंद्र प्रकाश, सुनील सिंह, ठाकुर धीरेंद्र सिंह ,सतेंद्र पाल, आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply