किसान नाराज ,सरकार परेशान

By | May 26, 2021

लखनऊ

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध फिर हुआ तेज आज किसान मना रहे हैं काला दिवसhu

नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध एक बार फिर तेज होता दिखाई दे रहा है

आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक बार फिर किसान दिल्ली की सीमा पर एकत्रित हो रहे हैं

कृषि कानून के छह महीने होने पर किसान आज काला दिवस मना रहे हैं

लखनऊ के चिनहट इलाके में भारतीय किसान यूनियन के टिकैत गुट धरने पर बैठ गए

जहां उन्हें संभालने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया

किसान नेता राकेश यादव और बबली गौतम के नेतृत्व में दर्जनों किसान हाथ मे किसान विरोधी बिल की तख्तियां लेकर नारे लगाते नगर आये

उनका कहना है अगर केंद्र सरकार नए किसान बिल को वापस नही लेगी तो किसान सड़को से लेकर विधानसभा और संसद तक विरोध करते नज़र आएंगे चाहे कितना भी पुलिस बल तैनात कर लिया जाए

किसान नेता राकेश यादव ने केंद्र सरकार को संबोधित ज्ञापन सौपा

Category: Uncategorized

Leave a Reply