किचन में फटा सिलेंडर,समझदारों की समझदारी से टली बड़ी अनहोनी

By | January 9, 2021

ब्यूरोचीफ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

जागरूक नागरिकों की सतर्कता से होते बचा बड़ा हादसा

कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर पुरम में खाना बनाते वक़्त किचन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। महिला के शोर मचाने पर मोहल्ले वालों ने किसी तरह मिलकर आग पर काबू पाया।
मकान मालिक रिंकू ने बताया कि आज सुबह लगभग साढ़े 11 बजे उनकी पत्नी नैंसी किचन में खाना बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर ने तेजी से आग पकड़ ली और धू-धू कर जलने लगा तो नैंसी डरकर शोर मचाते हुए घर के बाहर भागी तो मोहल्ले वालों ने नैंसी के शोर मचाने पर घर के अंदर जाकर देखा तो सिलेंडर फट चुका था। गैस सिलेंडर के फटने से किचन का सामान जल गया। फिलहाल कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गयी। जब तक पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग पूरी तरह से बुझ चुकी थी।

Category: Uncategorized

Leave a Reply