
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
प्रतापगढ़- लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के निवासी हरि नारायण त्रिवेदी (56) की प्रतापगढ़ स्थित जेल रोड रेलवे क्रासिंग के पास दिनदहाड़े काली पल्सर सवार दो बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह जिला कारागार के हेड वार्डर पद पर तैनात थे , बताया जा रहा है वह ड्यूटी खत्म कर के अपने कमरे पर चले गए थे। कुछ देर बाद सब्जी खरीदने पैदल ही निकले और क्रासिंग के पास से हरी मटर खरीद रहे थे, इसी बीच दो बदमाश वह काली पल्सर से आये और गोली मार दी जिससे अफरातफरी मच गई।
मौके पर पहुंचे जेल चौकी इंचार्ज ने सामने से आ रहे कार सवार को रोका और उसी गाड़ी से उन्हें लेकर जिला अस्पताल ले गये जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर कोतवाल, एएसपी पूर्वी अवनीश मिश्र जिला अस्पताल पहुंचे। इस घटना के बाद जेल पुलिस चौकी प्रभारी विनीत उपाध्याय को एसपी ने रात को निलंबित कर दिया। एसपी का कहना है कि बदमाशों की धरपकड़ को टीमें गठित की गई हैं, मामले की जांच की जा रही है ।