कानपुर देहात महोत्सव में सीडीओ ने किया कत्थक नृत्य

By | February 9, 2023

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद

कमिश्नर व लोक गायिका मालिनी ने सीडीओ को किया सम्मानित

कानपुर देहात, महोत्सव के दूसरे दिन में जिले की आईएएस अधिकारी सीडीओ सौम्या पांडेय ने शाम के कार्यक्रम कथक नृत्य की बेहतरीन प्रदर्शन कर अदभुद छठा बिखेर दी। गणेश वंदना व तीन ताल कथक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया तथा प्रशासनिक क्षमता के साथ कथक नृत्य में भी शानदार प्रस्तुति की लोगों के दिलों में अपना राज्य स्थापित किया और वाहवाही लूटी वहीं देर रात पदमश्री मालिनी अवस्थी ने अपने लोकगीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मालिनी अवस्थी के लोकगीत पर डीएम व सीडीओ खुद को थिरकने से नहीं रोक पाई। और मंच पर दोनों ही अधिकारियों ने मालिनी अवस्थी के साथ जमकर ठुमके लगाए।

कानपुर देहात महोत्सव के दूसरे दिन के शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। इसमें जनपद में सीडीओ आईएएस अधिकारी सौम्या पांडेय ने कथक नृत्य में अपनी अपनी कला कौशल का बेहतर प्रदर्शन किया। करीब आधे घंटे के कार्यक्रम में सीडीओ ने शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को रोमांचित कर दिया। उनकी बेहतरीन प्रस्तुति पर महोत्सव की मुख्य अतिथि पदमश्री मालिनी अवस्थी व कमिश्नर डा. राजशेखर ने उन्हें मंच पर पहुंच कर सम्मानित किया। इसके पहले उनके टीजर में 4 वर्ष की उम्र से कथक नृत्य सीखने व इसमें उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक के पुरस्कार मिलने की जानकारी दी गई। इसके बाद देर शाम से मालिनी अवस्थी ने अपनी लोक गायन से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होनें अपने गायन से एक घंटे तक लोगों को झूमने पर मजबूर किया। मालिनी अवस्थी के लोकगीतों पर डीएम नेहा जैन व सीडीओ सौम्या पांडे ने मंच पर उनका साथ दिया और उनके साथ थिरकते नजर आई। लोकगीतों में आज बिरज में होरी मेरे रसिया सहित कई लोग गीतों का गायन किया गया जिसमें लोग झूम उठे। इस दौरान राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, जिला जज लालचंद्र गुप्ता, डीएम नेहा जैन, एसपी वीबीजीटीएस मूर्ति, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, मुख्य कोषाधिकारी केके पांडेय डीपीआरओ अभिलाष बाबू, एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद तहसीलदार पूर्णिमा सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।