लखनऊ से मुख्य छायाकर पंकज जोशी के साथ अभिनव शर्मा की रिपोर्ट:
उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश काँग्रेस के सदस्यों के साथ प्रदेश कार्यालय पर ध्वजारोहण किया।
साथ ही लखनऊ की बक्शी का तालाब के राजा सलेमपुर एवं अल्दमपुर का दौरा किया।
राजा सलेमपुर व अल्दमपुर में भी ग्रामवासियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण करते हुए कहा कि “देश का आधार हमारा संविधान है। इसे बचाए रखने के लिए हमें एक होना ज़रूरी है। क्योंकि एकता में शक्ति है।“ इसके पश्चात गाँव में ही आयोजित तहरी भोज शामिल होने के बाद,अल्दमपुर में चले रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुँचकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।
विजेता टीम को शुभकामनाएँ एवं उपविजेता टीम को हौसला देते हुए कहा कि “हार जीत तो खेल का नियम है। जो हार गया उसका मतलब ये नहीं कि वह कभी नहीं जीतेगा। आप प्रयास जारी रखे।