कांग्रेस के रास्ते पर भाजपा भी चलकर देश को आर्थिक बदहाली में झोंक रही है : मायावती

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती- लखनऊ: पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर बसपा की सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और कांग्रेस दोनों के ऊपर निशाना साधा है. मायावती ने कहा की बढ़ी कीमतों के पीछे भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बराबर के जिम्मेदार हैं. मायावती ने कहा की भाजपा भी कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है जिस पर चल कर कांग्रेस ने देश को आर्थिक बदहाली में झोंका है. इस समय में मायावती का कांग्रेस पर निशाना साधना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि राहुल गाँधी की कोशिश यही रही है की लोकसभा और मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले ही बसपा से गठबंधन हो सके.
पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर इस समय कांग्रेस सहित सारे विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर है. सोमवार को ही कांग्रेस की अगुवाई में 20 दलों ने भारत बंद में हिस्सा लिया है. वहीं बीजेपी का दावा है कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम वैश्विक कारणों से है. यूपीए के समय में तो इससे ज्यादा महंगाई है.
इस बीच सवाल इस बात का भी है कि सोमवार को साथ आए 20 विपक्षी दल क्या लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए में शामिल होने के लिये तैयार हो जाएंगे ?

Leave a Reply