प्रयागराज से ब्यूरो चीफ ज़फरुल हसन की रिपोर्ट
करंट लगने प्रधान के बेटे की मौत
प्रयागराज थाना होलागढ क्षेत्र के अन्तर्गत मैरी के मौजूदा ग्राम प्रधान के बेटे का करंट की चपेट मे आने से मौत हो गयी l घटना सुबह लगभग साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है सुबह उठकर अजय सरोज 20 वर्ष ने अपने छत के ऊपर दातुन तोड़ने लिए गया था करंट के चपेट आने से युवक की मौत हो गईं लोहे की लगी रेलिंग में झालर को छूने से करंट झटका लगा युवक छत की फरस.पर गिर गया जिससे सर चोट आई इसकी भनक लगते परिजनों आनन फानन फाफामऊ के प्राची हास्पिटल ले गये जहां डाक्टरों नेअजय सरोज को मृत घोषित कर दिया रोते बिलखते परिजनों ने अतिंम संस्कार श्रृग्वेरपुर कराया गया
