कंगना राणावत के समर्थन में राजपूत करणी सेना ने परिवर्तन चौक पर जमकर किया विरोध प्रदर्शन

By | January 13, 2022

अभिनेत्री कंगना राणावत के समर्थन में राजपूत करणी सेना ने परिवर्तन चौक चौराहे पर जमकर किया विरोध प्रदर्शन

लखनऊ हजरतगंज स्थित परिवर्तन चौक पर राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने मुंबई में फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के दफ्तर पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा असंवैधानिक तरीके से बी एम सी ने तोड़फोड़ की है। मुंबई हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना कर संविधान की गरिमा को भी तार-तार करने का प्रयास किया है । राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने भारत सरकार से महाराष्ट्र सरकार व बी एम सी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग करी। प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना सांसद संजय राऊत का पुतला जलाने का भी प्रयास किया । मौके पर मौजूद एसीपी राघवेंद्र कुमार मिश्रा, हजरतगंज इस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडे ने प्रदर्शनकारियों को पुतला जलाने से रोक लिया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
इस प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह , आलोक सिंह ,प्रदेश महिला अध्यक्ष डॉक्टर ज्योत्सना सिंह, नगर महासचिव कमलेश्वर सिंह सहित करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply