ओहदा और पद भी एक दिन खत्म होता हैं लेकिन एक अच्छा इंसान हमेशा दिलों में जिन्दा रहता हैं।

By | February 17, 2025

समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की रिपोर्ट

लखनऊ 17 फरवरी 2025
ओहदा और पद भी एक दिन खत्म होता हैं
लेकिन एक अच्छा इंसान हमेशा दिलों में जिन्दा रहता हैं।
लखनऊ राज अपार्टमेंट मे आगामी कार्यक्रमो एवम 21 को राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षत्रिय कुलभूषण कुंवर हरिवंश सिह के प्रयागराज महाकुंभ आगमन पर मंथन कर संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री ने सभी राष्ट्रीय प्रदेश मंडल जिला पदाधिकारियों से आग्रह किया कि कार्यक्रमो मे सहभागिता बढाए दायित्व लिया है तो निभाए क्षात्र धर्म अपनाए .
राजू ने कहा कि जल्द जम्मू कश्मीर व नई दिल्ली समीक्षा करेंगे संगठन सर्वोपरि है निष्ठावान लोगो का कद बढे
कहा कि हर बात पर मेरी हामी नहीं है
किसी भी ज़ुल्म के आगे सलामी नहीं है
भूल गया मेरी खुद्दारी का इम्तेहान लेने वाला
मेरी रगों में लहू है,ग़ुलामी नहीं है
गुलामों के देश में लड़ना सिर्फ हमें ही आता है..!!
किसी भी पार्टी का समर्थन करो गुलामी नहीं…..और समर्थन भी तब तक….जब तक उससे आपको, आपसे अस्तित्व, इतिहास संस्कृति सम्मान स्वाभिमान को क्षति ना पहुंचे.. राजू ने प्रयागराज पदाधिकारियों से कहा कि 21 को मुम्बई से प्रयागराज एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ कुंवर हरिवंश सिह की आगमन पर भगवा स्वागत हो
राष्ट्रीय अध्यक्ष का मोबाइल नम्बर 9702077777 पर लगातार सम्पर्क मे बने रहे .
लाइव 24 प्रयागराज