ऑल इंडिया स्टूडेंटस एसोसिएशन (AISA) के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पासवान सहित छात्रो को गिरफ्तार किया गया ।

By | September 26, 2020

लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट

आल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति (AIKSCC) के राष्ट्रव्यापी आह्वान के समर्थन में ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन(AISA) के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पासवान ने
छात्रो व कार्यकर्ताओं के साथ
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पास किसान विरोधी कृषि कानून का विरोध किया। प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को दर किनार करते हुए किसान विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक कृषि कानून लाई है । जिसका हम का विरोध करते हैं । लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी छात्रो व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के प्रदेश सचिव शिवा रजवार ने कहा कि शांति पूर्वक ढंग से किया जा रहे प्रदर्शन पर इलाहाबाद पुलिस व प्रशासन द्वारा की गई कारवाई की घोर निंदा करते हैं । हमारी मांग है कि ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पासवान सहित सभी लोगों को तत्काल रिहा किया जाए ।

Category: Uncategorized

Leave a Reply