ऑक्सीजन, इंजेक्शन और वैक्सीन का प्रबंधन ठीक से नहीं कर पाए गहलोत सरकार: पूनियां

By | May 31, 2021

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने राज्य की गहलोत सरकार पर ऑक्सीजन, इंजेक्शन और वैक्सीन का इंतज़ाम ठीक से न कर पाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना में वैक्सीन की बर्बादी को लेकर इन दिनों सियासी घमासान तेज हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इसकी भी आडिट करवा लीजिए। डॉ. पूनियां ने सोशल मीडिया के जरिए “राजस्थान में टीके की बबार्दी, कचरे में मिली पांच सौ वायल” खबर पर अपनी प्रतिक्रिया में बात कही। राज्य के हिस्से की वैक्सीन की 2500 डोज कचरे में क्यों फेंकी। राठौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी में जनता सुरक्षित रहे, इसके लिए केंद्र सरकार वैक्सीन की निरंतर आपूर्ति कर रही है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि शायद ही कोई दिन गुजरता है जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा वैक्सीन की कमी को लेकर केन्द्र सरकार पर आरोप नहीं लगाते।

Category: Uncategorized

Leave a Reply