ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित जीआरपी पुलिस चौकी भवन का डीआरएम व एडीजी रेलवे ने किया लोकार्पण

By | December 5, 2020

लखनऊ

लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिषेक गौड़ की रिपोर्ट

लखनऊ।ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन का शुक्रवार को मुख्य अतिथि मडंल रेल प्रबंधक पुर्वोत्तर रेलवे डा०मोनिका अग्निहोत्री व अपर‌ पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द ने फीता काटकर लोकार्पण किया।इस मौके पर जीआरपी एसपी सौमित्र यादव व सीओ संजीव कुमार सिंहा ने मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेटकर उनका स्वागत किया।जीआरपी सीओ संजीव कुमार सिन्हा ने बताया नवनिर्मित भवन में एक चौकी प्रभारी कक्ष,एक कार्यालय कक्ष,महिला/पुरूष बंदीगृह मय शौचालय बनाया गया है,वही ऎशबाग रेलवे स्टेशन से तीन दर्जन के करीब ट्रेनो के संचालन के दृष्टिगत सुरक्षा के लिये चौकी पर एक चौकी प्रभारी,एक उप‌निरीक्षक,एक मुख्य आरक्षी,17आरक्षी की तैनाती की गयी है,2003से ऎशबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी का संचालन बहुत ही छोटे जर्जर भवन में हो रहा था,उच्चाधिकारियो‌ के अनुरोध पर पूर्व में तैनात मंडल रेल प्रबंधक विजय लक्ष्मी व वर्तमान मंडल रेल प्रबंधक के प्रयासो से नये चौकी भवन का निर्माण कराया गया।एसपी सौमित्र यादव ने कार्यक्रम के समाप्ति पर सभी मुख्य अतिथियों को धन्यवाद दिया।इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक रेलवे सत्येन्द्र कुमार सिहं,पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे पुष्पाजंलि,पुलिस अधीक्षक रेलवे सौमित्र यादव,चारबाग जीआरपी थाना प्रभारी रघुवीर सिहं मौजूद रहे‼️

Category: Uncategorized

Leave a Reply