एसपी क्राइम के नेतृत्व में शराब तस्करो के खिलाफ चला अभियान

By | September 27, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली नैनी के अरैल इलाके में भारी पुलिस फोर्स के साथ शराब तस्करो के खिलाफ जबरजस्त अभियान चलाया गया जिससे शराब तस्करो में हड़कम्प मच गया सभी शराब तस्कर इलाका छोड़कर फरार हो गए एसपी क्राइम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नैनी इलाके में इस समय शराब बन रही है सूचना मिलते ही एसपी क्राइम के नेतृत्व में पुलिस फोर्स का गठन करके अचानक छापे मारी की गई जिससे आस पास के इलाके में इतनी बड़ी संख्या मेंहड़कंप मच गया बाद में जब लोगो को पता चला कि पुलिस फोर्स शराब तस्करो के यहा छापेमारी करने आई है चपेमारी में 10 कुंतल लहन नष्ट किया गया शराब बनाने के उपकरण बनी हुई शराब को नष्ट कर दिया गया इस अभियान से जनपद प्रयागराज में शराब तस्करो मद हड़कंप मच गया एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि इसी तरह अभियान लगातार चलता रहेगा

Category: Uncategorized

Leave a Reply