एसडीओ मीटर रविन्द्र पाल ने पकड़ी बिजली चोरी

By | November 28, 2020

प्रयागराज से बेरो चीफ ज़फरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज प्रवर्तन दल के प्रभारी जनार्दन यादव, उपखंड अधिकारी दिनेश प्रसाद, सहायक अभियंता मीटर रविंद्र पाल एवं अवर अभियंता राघवेंद्र सिंह समेत और प्रवर्तन दल के अवर अभियंता आनंद पांडेय एवं अन्य सिपाहियों के साथ नैनी के इंदलपुर उपकेन्द्र से जुड़े क्षेत्र स्थित कुदसिया बेगम का परिसर चेक किया गया। जिसमें व्यावसायिक 5 किलो वाट का संयोजन है। जिस पर 3 फेस का मीटर लगा हुआ था। मीटर की जांच की गई तो मीटर में रिमोट लगाकर बिजली चोरी करते पाया गया। जिसके खिलाफ धारा 135 का मुकदमा बिजली चोरी थाना इंदलपुर में दर्ज कराया गया है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply