ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात
*कंबल पाकर महिलाओं के खिले चेहरे*
*फरियादियों की समस्या का निस्तारण ही प्राथमिकता: एसडीएम*
कानपुर देहात, जिला प्रशासन द्वारा सर्दी से राहत दिलाने के लिए गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरण का कार्यक्रम अभी भी लगातार जारी है लगातार जिला प्रशासन गरीब और निराश्रित लोगों को कंबल वितरित कर रहा है जिसके क्रम में बुधवार को मैथा तहसील में एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद में दर्जनभर से अधिक निराश्रित महिलाओं को कंबल वितरित किए जिन्हें पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
बुधवार को मैथा तहसील में कंबल की आस को लेकर पहुंची दर्जन भर से अधिक महिलाओं को एसडीएम ने सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए उन्होंने इस दौरान कहा कि सर्दी के मौसम में जिला प्रशासन के द्वारा गरीब निराश्रित लोगों को कंबल वितरित करने का निर्देश जारी किया गया था जिसके तहत निरंतर कंबल वितरण के कार्यक्रम जारी है। उसी आधार पर बुधवार को भी दर्जनभर से अधिक महिलाओं को कंबल वितरित किए गए एसडीएम ने बताया कि आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा तथा गरीब निराश्रित लोगों को कंबल वितरित किए जाएंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तहसील आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता है और प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं का त्वरित ढंग से निस्तारण किया जाएगा तहसील के लिए किसी एक समस्या के समाधान के लिए फरियादियों को बार बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा कार्यक्रम में उन्होंने राजस्व कर्मियों को भी आने वाले फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार कर समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
