वर्ष 2000 में चोरी की घटना को दिया था अंजाम,
एटा के तत्कालीन एसएसपी ने 15 हजार रुपये का वांछित अभियुक्त पर किया था इनाम घोषित,
इमाम घोसित होने के बाद अलग अलग शहरों में रह रहा था भेष बदलकर,
एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह ने 15 हजार रुपये एसओजी प्रभारी अनुज चौहान व टीम को दिया नगद इनाम,
एक महीने के अथक प्रयास से एसओजी प्रभारी को मुखविर की सूचना पर मिली बड़ी कामयाबी,
21 साल से फरार आरोपी मात्र एक महीने की मेहनत से चढ़ा वांछित अभियुक्त एसओजी टीम के हत्थे ।
कुनाल सिंह सोलंकी, एटा

