एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार

By | September 15, 2020

आवास विकास-3 चौकी क्षेत्र में मिला नवजात शिशु

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर नगर

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास-3 चौकी के लोधेश्वर मंदिर के बगल की झाड़ी में पड़ा नवजात शिशु की सूचना मिलते ही क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जिस समय वहां आते जाते लोगो ने कपड़े में लपेट कर नवजात शिशु को रखा जोकि एक तरह से क्षेत्र को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई और तो और सबको हैरत में डाल देने वाली बात एवं सोचने वाली बात ये है कि ठीक उसी जगह ट्रैफ़िक पॉइंट व हमेशा क्षेत्रीय जेब्रा व 112 न0 गाड़ी का पॉइंट है बाबजूद इसके किसी को भनक तक नही लगी कि कौन आया और इस तरह का अपराध करने में सफल रहा, वहीं क्षेत्रीय लोगों ने कई बार 112 नंबर पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस नही, वहीं इस सूचना को क्षेत्रीय उप निरीक्षक महोदय को कई बार काल करने पर फ़ोन व्यस्त रहा लेकिन लोक लाज के चलते किसी तरह काफी देर बाद किसी नज़दीकी से सूचना मिल गयी तो फिर चौकी क्षेत्र की सूचना को तबज्जो देते हुए घटना स्थल पर पुलिस को भेजा और नवजात शिशु के शव को जांच हेतु भेजा गया।

Category: Uncategorized

Leave a Reply