मनीष गुप्ता editor-in-chief समाचार भारती
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कैंसर पीड़ितों के तीमारदारों के लिए 1 महीने के राशन का सहयोग पूर्णिमा जी द्वारा कराया गया।
गोमती नगर विस्तार स्थित पूर्णिमा जी के 2 दिन पहले कॉल आई थी काफी भावुक थी । पूछने पर बताया कि…
स्वर्गीय श्री स्वामी नाथ पुष्पक जी हमारे पिताजी का नाम है 3 फरवरी को उनकी प्रथम पुण्यतिथि है
और उनकी दिली इच्छा है कि वह पिताजी की प्रथम पुण्यतिथि में कुछ कैंसर पीड़ितों के लिए राशन का वितरण करना चाहती हैं।
कहीं व्यस्त होने के कारण समय निकाल नहीं पा रही हैं तो वह हमारी संस्था द्वारा यह कार्य पूरा कराना चाहती हैं।
संस्था द्वारा यह कार्य पूरी श्रद्धा के साथ पूरा किया गया 🙏🙏
हर एक थैली में आटा दाल चावल चीनी चाय पत्ती नहाने का साबुन कपड़े का साबुन रश्क बिस्किट तेल इत्यादि।
भगवान ना करे कैंसर जैसी कोई गंभीर बीमारी किसी परिवार में किसी सदस्य को हो।
जब आप निरंतर किसी क्षेत्र में सेवा दे रहे होते हैं तो आपको उनकी गहराइयों का अंदाजा होता है न जाने कितने परिवार कैंसर जैसी भयानक बीमारी का इलाज कराते कराते अपना घर बेच देते हैं दुकानें बिक जाती हैं खेत बिक जाते हैं।
लेकिन या बीमारी खत्म नहीं हो पाती है।
पहले कुछ दिन फिर कुछ महीने और ना जाने कितने लोगों को सालों अस्पताल में पड़े रहना पड़ता है। ऐसे तीमारदारों के लिए कच्चा राशन समय-समय पर संस्था द्वारा वितरण कराया जाता रहा है पिछले कई सालों से।
प्रभु से प्रार्थना है कि यह बीमारी किसी को ना हो और यदि हो गई है तो उन्हें जल्द से जल्द प्रभु ठीक करें 🙏🙏
किसी भी वास्तविक सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं संपर्क सूत्र वर्षा वर्मा 831 819 3805
