मनीष गुप्ता, editor-in-chief समाचार भारती
पूरे उत्तर प्रदेश में यदि किसी जरूरतमंद को निशुल्क शव वाहन एवं निशुल्क एंबुलेंस की आवश्यकता पड़ती है तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
इसी श्रेणी में अब तक हजारों केसेस को अंजाम दिया जा चुका है।
अलग-अलग अस्पतालों से मोर्चरी से निरंतर हमारे पास कॉल आती है जरूरतमंद व्यक्तियों की और प्रभु की कृपा और आप सभी लोगों के विश्वास से पूरी कोशिश रहती है कि जरूरतमंद लोगों तक सेवाएं बिना किसी बाधा के पहुंचाई जा सके।
आपका सहयोग हमारे लिए किसी ईश्वर के उपहार से कम नहीं है।
संस्था सदैव ऋणी रहेगी आपकी
संपर्क सूत्र वर्षा वर्मा 831 819 3805
