एक कोशिश ऐसी भी

By | December 23, 2024

समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की रिपोर्ट

एक कोशिश ऐसी भी
आज दो लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करके जैसे ही बंधे पर पहुंचे मोर्चरी से कॉल आई की एक महिला जिसकी मृत्यु हो गई है और उसका अंतिम संस्कार करने के लिए कोई नहीं है मोर्चरी से गुल्लाला घाट जाने के लिए शव वाहन के लिए भी पैसे नहीं है।
तत्काल उनके शव वाहन का भुगतान किया गया संस्था द्वारा साथ ही अपने हाथों से उसे लावारिस महिला का अंतिम संस्कार भी विधि वत तरीके से लकड़ी में कराया गया।
संस्थान निरंतर लावारिस का अंतिम संस्कार अपने हाथों से करती चली आ रही है इसी के चलते यदि बीच-बीच में कोई ऐसा शव भी मिल जाता है जिनके पास परिवार होता है परंतु किसी कारणवश उनके अंतिम संस्कार के लिए कोई इकट्ठा नहीं हो पता है तो स्वयं अपने हाथों से अंतिम संस्कार कराया जाता है संस्था द्वारा।