आज की सेवा
लावारिस शव की सेवा।
(मनीष गुप्ता एडिटर इन चीफ समाचार भारती)
एक कोशिश ऐसी भी संस्था का निरंतर प्रयास है कि पूरे लखनऊ में यदि कोई भी व्यक्ति लावारिस कहलाता है।
तो दिए गए नंबर पर संपर्क करे।
अंत समय में किसी का कंधा बनके, उनका अंतिम संस्कार स्वयं करके ।
उस व्यक्ति के सर से लावारिस होने का बोझ कम करने का आपसे वादा है.
सनद रहे निशुल्क एंबुलेंस की सेवा एवं निशुल्क शव वाहन की सेवा पूरे उत्तर प्रदेश में संस्था द्वारा दी जा रही है ।
आप सभी लोगों की दुआओं से एवं प्रभु के आशीर्वाद से
ऐसे ही किसी वास्तविक सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं संपर्क सूत्र वर्षा वर्मा 831 819 3805
