
तस्वीर में दिख रही माताजी उम्र 60 वर्ष जो की लखनऊ निवासी हैं।
घर की स्थिति कमजोर है
रात के 2:00 बजे चक्कर आने की वजह से
बाथरूम में फिसल कर अचानक गिर गई जिसकी वजह से कूल्हे की हड्डी टूट गई है। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है कूल्हे की हड्डी में इंस्ट्रूमेंट लगा है जिसकी कोस्ट₹80000 है और घर की स्थिति ऐसी नहीं है कि 80000 रुपए का इंस्ट्रूमेंट लगवा सके।
बुरा वक्त कभी भी किसी के सामने आ सकता है यदि आप सक्षम है तो छोटी-छोटी मदद से भी इन माता जी का इलाज हो सकता है और वह वापस अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं आप सभी लोगों को उसे हाथ जोड़कर विनती है कि आपका एक छोटा सा सहयोग भी माताजी को जीवन दान दे सकता है ????????
सहयोग के लिए
आप कॉल कर सकते हैं वर्षा वर्मा
8318193805