उत्तर प्रदेश मे एक लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य*राघवेन्द्र सिह राजू

By | June 17, 2024

????अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ????  >>>>>>
लखनऊ
उत्तर प्रदेश मे एक लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य*राघवेन्द्र सिह राजू

14 जून से 20 जून मुम्बई प्रवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पदाधिकारियों से आगामी संगठन अभियान पर चर्चा
जुलाई मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक मे कडे फैसले
देश मे क्षत्रियों मे आपसी एकता बने
करोड़ों क्षत्रियों की आबाज बन चुके कुंवर हरिवंश सिह पूर्व सांसद
संगठन बनाने से नही सबके संगठित होने मे सम्मानित
हर क्षत्रिय संगठन होगा साथ.
क्षत्रियों अब मैदान रहेगा हाथ

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा मौजूदा जनादेश 2024 क्षत्रियों को सबक देता .राज अपार्टमेंट जापलिंग रोड लखनऊ स्थित कार्यालय पर पदाधिकारियों संग मंथन मिशन 2024 2025 खाडी से पहाडी तक संगठन मजबूत करने का संकल्प पदाधिकारियों को देकर कहा जो दायित्व मिला निभाए .
जिम्मेदारियों से भागना नही संगठन मे शिल्पकार चाहिए जिनकी निष्ठा समाज मे हो उनकी प्रतिष्ठा बढाए.संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री बताया की 2024 2025 मे एक लाख नए सदस्यों को जोडा जाय.
जुलाई मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी भी होगी पदाधिकारियों की समीक्षाएँ कहा कि वह उत्तर प्रदेश मे सितंबर महीने से छ चरणो मे संगठन बढाअो स्वाभिमान बचाआो सम्मानित पाअो यादगार यात्रा चाहते
जिसमे भारतीय किसान यूनियन भानु
अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहनी हिन्दू रक्षा सेना करणी सेना सहित प्रमुख संगठन जिम्मेदार प्रदेश अध्यक्षो की प्रदेश जिला मंडल टीम होगी समापन पर सामूहिक सम्मेलन आयोजित होगा.राजू ने बताया कि वह 14 जुन से 20 जून महाराष्ट्र प्रवास पर पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से मिलकर मिशन मुम्बई महाराष्ट्र को भी मजबूत करेंगे वही अलग अलग प्रदेश मे राष्ट्रीय पदाधिकारियों से भी प्रवास करने का आग्रह किया
संगीत सोम संजीव बालियन प्रकरण पर दो टूक.
पार्टी हो य परिवार अनुशासन से ही चलता संगीत सोम सुरेश राणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे लोग मानते की इनकी हार का कारण केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियन थे.तबसे तल्खी जारी पिछला 2019 को चुनाव भी बालियन कैसे जीते पब्लिक है सब जानती लेकिन यह मामला भाजपा का है
चाणक्य अमितशाह चाहते तो हरिवंश सिह महिपाल सिह ठाकुर भानु प्रताप पूरन सिह को बुलाकर वार्ता करते तो जनादेश कुछ अौर होता
देश मे क्षत्रियों मे नाराजगी सम्मान स्वाभिमान को लेकर थी किसानो मे भी नाराजगी थी धार्मिक स्थलो पर भाजपा हारी सबको दुख है गृहमंत्री जी क्षत्रपो को बुलाकर स्वय वार्ता कर लेते तो सब ठीक हो जाता.मुख्यमंत्री योगी की मेहनत न होती तो उत्तर प्रदेश का परिणाम बहुत खराब रहता.
संगठन कार्यालय कार्यक्रम को मजबूत करनेे संकल्प
वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि हम डिजिटल नेशनल एव सोशल मीडिया पर महासभा कार्यक्रमो प्रचारित करे काम बहुत हुआ आई टी सेल लखनऊ कार्यालय से खबरो को प्रसारित करेगा सभी संगठन मे मासिक व वार्षिक सहयोग करे.वेबसाइट का काम युवराज सिह को दिया था अब उनसे लेकर कार्यालय से सिस्टम बनाकर बेबसाईट भी चलेगी.
महिलाओं व युवा संगठन को मजबूत महिलाओं व युवा संगठन को मजबूत करने प्रशिक्षण कार्यक्रम संगठन की लडके लडकियो के नि: शुल्क रिश्ते जोडने का ग्रुप मे सबको सहयोग करना चाहिए महिला युवा संगठन मजबूत हो सभी प्रदेश अध्यक्षो को संज्ञान लेना.
समाचार भारतीय मनीष गुप्ता से वार्ता मे राघवेन्द्र सिह राजू ने विजन पर कहा
चलता रहा हुं अग्निपथ पर…चलता चला जाऊँगा…
हिन्दू बन कर जन्म लिया मैंने…हिन्दू बन कर ही मर जाऊंगा.
श्री राम का वंशज…रुकना मैंने सीखा नहीं…
महाकाल का भक्त हूँ…झुकना मैंने सीखा नही…
ह्रदय में जो धड़क रहा है…वो धड़कन तेरे नाम का…
रगो में जो बह रहा है…वो लहू है श्री राम का आज राजनैतिक
पार्टियों के घोषित – घोषणा पत्र मजाक क्याे बन रहे यह सब जल्द बाजी मे वोट तंत्र के लिए निर्णय लिया लेकिन यह अब जागरूप जनता पर थोपतंत्र नही चलेगा
वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है|”विकास सुशासन कानून व्यवस्था जैसे नारों के पीछे देश में चुनाव जाति समीकरण के माध्यम से ,जातियों को जोड़ने तोड़ने का खेल चलता रहता है ,ऐसे में राजनीतिक दलों का ध्यान राजपूताना मतों पर हमेशा केंद्रित रहता है ,इसलिए क्षत्रिय समाज में व्यापक फूट डालकर , साेची समझी साजिश कर हमारे राजपूताना समाज को सीमित किया जाता रहा है. महापुरुषों को जातियों मे बांटना इतिहास चुराना धार्मिक ग्रन्थों का अपमान देवी देवताओं पर टिप्पणीसूची यह अपमान बर्दाश्त नही क्षत्रियों चार पीढ़ियों का बर्णन देकर जातियों उपजातियाँ को बिभाजित करना छोड
आज जातिगत जनगणना घोषित करे
य हाे जाए सही आंकड़ों में देश में .
18% से अधिक राजपूताना समाज का महत्वपूर्ण वोट बैंक है ,जातियों उप- जातियों में विभाजित करने के बाद राजनीतिक दलों ने क्षत्रिय समाज को हांशिए पर रखा है ,यह अलग बात है कि यशस्वी मुख्यमंत्री मा योगी आदित्यनाथ
जी हमारे स्व मा वीर बहादुर सिंह स्व माननीय राजा विश्वनाथ प्रताप सिंह स्व , मा चंद्रशेखर जी आज देश के रक्षामंत्री माननीय राजनाथ सिंह जैसे हमारे दिग्गजों ने अपने ही बलबूते पर अपने मैनेजमेंट के माध्यम से अपने को राजनीति में हमेशा प्रभावी रहकर सम्मान रखा ,इसलिए यह सब राजपूताना समाज में आकर्षण का सबसे चर्चित चेहरे बने , हमारी जिंदगी एक परीक्षा है; ज्यादातर लोग इसमें असफल हो जाते हैं, क्योंकि वे दूसरों की नकल करते हैं। वे यह नहीं समझ पाते कि जीवन में सबके प्रश्नपत्र अलग-अलग होते हैं ……
हमारा समय अच्छा’ हो तो आपकी*गलती भी मजाक लगती है,*
और
समय ख़राब’ हो तो आपकी* मजाक भी गलती बन जाती है !!”*
‘ केवल झुको भी उतना जितना सही हो.*
बेवजह झुकना दूसरों केअहम् को बढ़ावा देता है” ..
समाचार भारतीय