उत्तराखंड में व्यापारियों ने थाली बजाकर की मांग, 8 जून से दुकानें खोलने के दे आदेश.

By | June 5, 2021

 

ज्ञानेश मिश्रा की रिपोर्ट समाचार भारती

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद शुरू हुए लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे उत्तराखंड के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से व्यापारियों ने 8 जून के बाद दुकानों को खुलवाने की मांग की है, कोरोना कर्फ्यू के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे है।

मांग करने वाले सभी व्यापारियों का कहना है कि बढ़ते संक्रमण के बीच हमने सरकार का साथ दिया और अपनी दुकानों को बंद किया अब जब संक्रमण कम हो गया है तो ऐसे में सरकार को हमारे बारे में भी सोचना चाहिए और दुकानों को खोलने का आदेश देना चाहिए जिससे तमाम छोटे बड़े व्यापारी हैं जो आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं उन्हें कुछ राहत मिल सके।

उठाई और ताली-थाली बजाकर दुकानें बंद होने पर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने बैंक ऋण के साथ ही पानी और बिजली के बिल माफ करने की मांग उठाई।
सभी व्यापारियों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। वहीं जोशीमठ में व्यापारियों ने मांग न माने जाने पर स्वयं दुकानें खोल देने की चेतावनी दी।

Category: Uncategorized

Leave a Reply