उत्तराखंड में यास को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

By | May 31, 2021

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफ़ान यास को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र देहरादून के अनुसार, सोमवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार पड़ने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के लिए भारी बारिश का बाकी जिलों में दो दिन तक येलो अलर्ट रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेगी। पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड के चमोली, चंपावत, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, बागेश्वर, टिहरी जिलों में रविवार को बारिश दर्ज की गई।

Category: Uncategorized

Leave a Reply