
कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर छात्रो की पढ़ाई मे बाधा आनी शुरू हो गई है उत्तराखंड सरकार ने भी अब कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का फैसला ले लिया है इससे पहले बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुए एक बैठक में सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद अब उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है।
बुधवार को राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसकी घोषणा करते ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि
प्रदेश में कोरोना के दृष्टिगत परीक्षार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा व बचाव हेतु उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
देश के बाकी राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना के चलते लाखों छात्र और उनके अभिभावक बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर चिंतित था। सीबीएसई ने पहले ही 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दिया था, अब 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं भी नहीं ली जाएंगी। सीबीएसई के बाद मध्य प्रदेश बोर्ड सहित कई राज्यों ने 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।