उत्तराखंड में कोरोना जांच सबसे ज्यादा, संक्रमण में आई कमी

By | June 14, 2021

 

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती

देशभर में कोरोना के मामलों में कमी आनी शुरू हो गई है ऐसे में उत्तराखंड में बीते 10 सप्ताह में हरिद्वार जिले में पूरे प्रदेश से 38 प्रतिशत टेस्ट किए गए लेकिन संक्रमण राज्य से 60 प्रतिशत कम रही है। चार अप्रैल से 12 जून तक यानी 10 सप्ताह में हरिद्वार जिले में 3- प्रतिशत ज्यादा टेस्ट किए गए।सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग को संक्रमण दर के आधार पर जांच करनी चाहिए।

10 सप्ताह में कुल 882382 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 35168 लोग संक्रमित मिले।विभागीय प्रारंभिक जांच में पाया गया कि कुंभ मेले के दौरान एक कंपनी ने रैपिड एंटीजन सैंपल जांच में गड़बड़ी की थी। एक ही मोबाइल नंबर व सैंपल आईडी नंबर से कई लोगों को निगेटिव रिपोर्ट तैयार की गई है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply