
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ़्यू मे ढील, मगर जारी रहेगा 15 जून तक
कोरोना महामारी के देश मे दूसरी लहर के बाद अब स्थितियों मे बदलाव सुरु हो गया है, मगर उत्तराखंड मे लगे लॉकडाउन को राज्य सरकार अभी खोलने के मूड मे नही है, सरकार ने उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू में ढील देते हुए एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है। जबकी ग्रामीण इलाकों मे जिलाधिकारियों को अपने हिसाब सेस्थिति को नियंत्रण करने का आदेश दिया गया है।
कैबिनेट मंत्री और सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश के साथ कोविड कर्फ्यू में ढील देने के लिए चर्चा हुई।बाद सीएम तीरथ रावत से संबंधित प्रस्ताव पर ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद मुख्य सचिव ने 15 जून तक राज्य में कोविड कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश कर दिए हैं।मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया किउत्तराखंड में प्रवेश के लिए 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रहेगी।