ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
लखनऊ- एक तरफ योगी सरकार प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के नित नए प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ कुछ हैवान अपनी हैवानियत से बाज़ नही आ रहे है, एक ऐसी ही दिल देहला देने वाली खबर राजधानी लखनऊ के त्रिवेदी नगर की है, जहाँ पिछले 2 सालो से एक युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था,मगर किसी के कानो में ज़ू तक नही रेंगी।

झाडू पोछा करने वाली युवती से दो सालो तक दुराचार करने वाले हैवान अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है,दुराचार की सारी हदें पार करने वालों शैतानों ने युवती के बाल काटकर जिस्म के कई अंगों पर घाव कर दिए है, देह व्यापार का विरोध करने पर हैवानों ने उस युवती की उंगलियों तक को नही बक्शा कैंची से युवती की उंगली तक काट दी।

अब पीड़ित युवती पिछले दो दिनों से थाने के चक्कर लगा के न्याय की गुहार लगा रही है पर अभी तक न्याय उस पीड़ित से दूर है। थाने के चक्कर लगा के हार चुकी पीड़ित अब न्याय की आस लगाये हज़रतगंज स्तिथ एसएसपी आवास पर परिवार के साथ गई जहाँ उम्मीद लगाई की जल्द ही उसे इन्साफ मिल जायेगा।
